समस्त प्रकार की बाधाओं के संहार में सहायक अति तीव्र मन्त्र:- ॥ऊं भ्रं काल भैरवाय फ़ट॥
Monday, January 17, 2011
बेलनगंज भैंरों मंदिर में वार्षिकोत्सव
आगरा में भैरों बाजार, बेलनगंज स्थित प्राचीन भैरों मंदिर 15 जनवरी को झिलमिला उठा। आस्था की दीपक जल उठे। मंदिर भवन विद्युत झालरों से झिलमिलाता रहा। मंदिर के वार्षिकोत्सव में 84 भोग सजाये गये। प्रतिमाओं का श्रंगार किया गया। महंत बाबा दीदारनाथ के निर्देशन में हुए इस आयोजन में भंडारा भी हुआ। यह मंदिर पहले यमुना के किनारे पर स्थित था लेकिन यमुना सिमट गई और घाट दूर हो गया। इसी यमुना पर स्थित श्मशान घाट पर भगवान भैरों का भव्य मंदिर स्थित है जहां प्रतिदिन तमाम श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment