समस्त प्रकार की बाधाओं के संहार में सहायक अति तीव्र मन्त्र:- ॥ऊं भ्रं काल भैरवाय फ़ट॥
Monday, October 22, 2012
नवरात्र में करें ये काम, मिलेगा पैसा और पूरी होगी हर इच्छा
तंत्र शास्त्र के अनुसार नवरात्रि में की गई तंत्र क्रिया व पूजन का विशेष व जल्दी ही फल मिलता है। नवरात्रि में प्रमुख रूप से मां दुर्गा की आराधना की जाती है। इनकी आराधना करने से गुप्त सिद्धियां प्राप्त होती हैं। यदि दिनों किए जाने वाले टोने-टोटके भी बहुत प्रभावशाली होते हैं, जिनके माध्यम से कोई भी मनोकामना पूर्ति कर सकता है। नवरात्रि में किए जाने वाले कुछ टोटके इस प्रकार हैं-
1- यदि लड़की के विवाह में बाधा आ रही है तो नवरात्रि में किसी भी दिन केले की जड़ थोड़ी काटकर ले आएं और इसे पीले कपड़े में बांधकर लड़की के गले में बांध दें। शीघ्र ही विवाह हो जाएगा।
2- पीपल के पत्ते पर राम लिखकर तथा कुछ मीठा रखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं। इससे धन लाभ होने लगेगा।
3- यदि आपके बच्चे को अक्सर नजर लगती है तो नवरात्रि के दौरान हनुमानजी के मंदिर में जाकर हनुमानचालीसा का पाठ करें और दाहिने पैर का सिंदूर बच्चे के मस्तक पर लगाएं। बच्चे को नजर नहीं लगेगी।
4- नवरात्रि में भगवान शंकर को सुबह चावल तथा बिल्व पत्र चढ़ाएं। शीघ्र ही आपकी धन की इच्छा पूरी होगी।
5- यदि नौकरी नहीं मिल रही है तो भैरवजी के मंदिर जाकर प्रार्थना करें व नैवेद्य चढ़ाएं। इससे नौकरी से संबंधित आपकी सभी समस्याएं हल हो जाएंगी।
6- धन प्राप्ति के लिए नवरात्रि के दौरान लक्ष्मी-नारायण के मंदिर में जाकर खीर व मिश्री का प्रसाद चढ़ाएं 9 वर्ष तक की कन्याओं को उनकी पसंद का भोजन कराएं। हो सके तो उन्हें कुछ उपहार भी दें। इससे आपकी जल्दी ही धन लाभ होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment